दिल्ली ने कगीसो रबाडा की मदद से की वापसी: स्टीव स्मिथ

जयपुर। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अजिंक्य रहाणे के शतक और कप्तान स्टीव स्मिथ के अर्धशतक के दम पर शानदार शुरुआत के बावजूद राजस्थान टीम 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई और इसका कारण थे विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा। मैच के बाद राजस्थान के कप्तान स्मिथ ने भी माना कि रबाडा ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और उनकी टीम को 200 से कम स्कोर पर रोका। स्मिथ ने कहा, “हमने बल्ले के साथ ठीक से पारी खत्म नहीं की, उन्होंने रबाडा की मदद से डेथ ओवरों में वापसी की। हम उनके गेंदबाजों पर ठीक से पकड़ नहीं बना पाए।” स्मिथ ने आगे कहा, “विकेट पूरे समय अच्छा रहा, टूर्नामेंट का सबसे बेहतर विकेट। उन्होंने पावरप्ले में हमारे गेंदबाजों पर अटैक किया और शिखर ने एक बेहतरीन पारी खेली। पंत युवा खिलाड़ी है और उसने भी अच्छा काम किया।” दिल्ली के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी योजना के बारे में कप्तान ने कहा, “हमने रणनीति में कुछ बदलाव किए, मैं (श्रेयस) गोपाल से पावरप्ले में गेंदबाजी नहीं कराना चाहता था लेकिन मैंने उसे गेंदबाजी कराने का फैसला किया क्योंकि ओस सेट हो रही थी। ओस के रहते गेंदबाजों का काम हमेशा मुश्किल हो जाता है। विकेट पूरे 40 ओवर तक एक जैसा ही रहा।” स्मिथ ने आगे कहा, “आप या तो अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के विकेट निकलवा सकते हो या उन्हें डेथ ओवर के लिए बचाकर रख सकते हो। दिल्ली ने रबाडा के साथ वही काम किया और हमारे लिए (जोफ्रा) ऑर्चर पूरे टूर्नामेंट में ये काम करता आ रहा है।”

This post has already been read 6878 times!

Sharing this

Related posts