दिल्ली सरकार अवरोधकों के बावजूद संविधान के सिद्धांतों पर चल रही है : केजरीवाल

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि अवरोधकों के बावजूद दिल्ली सरकार संविधान के सिद्धांतों पर चल रही है। ‘संविधान 70’ अभियान के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार संविधान के सिद्धांतों पर चल रही हैं लेकिन कुछ अवरोधक भी हैं।

’’ इससे पहले केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए संविधान दिवस और आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस के एक ही दिन होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘‘आज संविधान दिवस है। आज ही आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस है। ये महज़ संयोग नहीं है। प्रकृति ने ‘‘आप’’ के एक-एक कार्यकर्ता पर संविधान को बचाने और इसे अक्षरशः इस देश में लागू कराने की ज़िम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए जान भी देनी पड़े तो पीछे मत हटना।’’

This post has already been read 6284 times!

Sharing this

Related posts