नई दिल्ली। दिल्ली डायनामोज एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के नए सत्र के लिए जमशेदपुर एफसी के मिडफील्डर जेरी माविहमिंगथंगा के साथ करार किया है। 22 वर्षीय मिडफील्डर जेरी पिछले कुछ सत्रों में जमशेदपुर एफसी के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं और उन्हें इंडियन सुपर लीग के इतिहास में सबसे तेज गोल करने का गौरव प्राप्त है। जेरी ने डीएसके शिवाजियंस अकादमी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें लिवरपूल अकादमी में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। दिल्ली के साथ जुड़ने पर जेरी ने कहा कि मैं दिल्ली डायनामोज के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। मैंने अपने पूर्व कोचों और क्लबों के साथ शानदार सीज़न किए हैं और इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। अब कोच जोसेफ गॉम्बौ के नेतृत्व में मैं अपनी क्षमता को और भी बढ़ाने की कोशिश करूंगा और दिल्ली को अपना पहला खिताब जीतने में मदद करूंगा। जमशेदपुर के लिए जेरी ने दो सत्रों और दो कोचों के साथ कैरियर में 22 मैच खेले हैं और अपनी योग्यता साबित की है। क्लब के निदेशक रोहन शर्मा ने कहा कि मुझे वास्तव में खुशी है कि जेरी आईएसएल के छठें सत्र के लिए हमारे साथ हैं। उनकी आक्रामकता हमारे लिए फायदेमंद साबित होगी।
This post has already been read 7146 times!