दीवाना फिर से’ का रिलीज 14 को

रांची : दिवाना चांद बदरी के पास सफलता के बाद 14 फरवरी को एक बार फिर से रोहित आरके का दूसरा वीडियो एलबम ‘दीवाना फिर से’ रिलीज होने को तैयार है। जिसकी शूटिंग मनाली में की गयी है। शूटिंग के दौरान रोहित आरके का एक्सीडेंट हो गया था, जैसे कोरियोग्राफर आॅफ कैमरामैन बहुत शातिर दिमाग से शूट कर लिया। शूटिंग के बाद पता चला रोहित आरके बर्फ में धंस गया है। तब आरके का बॉडीगार्ड रवि ने उसे निकाला। तमाम परेशानियों के बाद भी माइनस 20 डिग्री में शूटिंग पूरी तरह से संपन्न हुई। 14 फरवरी को गाने को जोया श्री के बैनर तले किया जा रहा है। इस टीम में डायरेक्टर एवं कोरियोग्राफर राजू तिर्की, प्रोड्यूस जोया एक्का, डीओपी सुमित सच्चिदेवा, असिस्टेंट डीओवी आदित्य राज, सिंगर पवन राय, म्यूजिक दीपक श्रेष्ठ और टीनू श्रेष्ठ, ड्रेस डिनाइज मिलन कुमारी, मेकर मोहन, कंसेप्ट रोहित आरके, प्रोडक्शन मैनेजर रवि कुमार और सूरज बनर्जी हैं।

This post has already been read 8944 times!

Sharing this

Related posts