साइरस और मेरे बीच गहरा आत्मीय लगाव : मिनी माथुर

नई दिल्ली। हाल ही में पूर्व वीजे मिनी माथुर और वीजे साइरस साहुकार काफी समय बाद एक शॉ की मेजबानी के सिलसिले में मिले। दोनों एक वेब सीरीज में साथ काम कर रहे हैं। मिनी के अनुसार साइरस के साथ काम करने के दौरान वो काफी आनंदित रहती हैं। दोनों के बीच आत्मीय रिश्ता है। मिनी ने कहा, “मैंने और साइरस ने हाल ही में “माईंड द मल्होत्रास” की शूटिंग खत्म की है। इस सीरीज के जरिए मैं वेब सीरीज में कदम रखने जा रही हूं, जिसकी कहानी हम दोनों के ईर्द-गिर्द घूमती है। साइरस मेरे पुराने दोस्तों में से एक है। मैं उसे तब से जानती हूं, जब हमने मुंबई के लिए एक ही फ्लाईट ली थी और एक ही कैब से एमटीवी के ऑफिस गए थे। हमारे बीच गहरा आत्मीय लगाव है।” उन्होंने कहा, “हम दोनों एक दूसरे के ज्ञान, अनुभव का सम्मान करते हैं, जो कि साथ काम करने वालों के लिए आवश्यक है। हमारे बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।” इन दोनों ने हाल ही में स्कूल शॉ “डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग(डीएसएसएल)” की मेजबानी की है, जिसका प्रसारण 28 अप्रैल को डिस्कवरी चैनल, डिस्कवरी एचडी वर्ल्ड, डिस्कवरी साईंस और डिस्कवरी किड्स पर होगा।

This post has already been read 6065 times!

Sharing this

Related posts