धनबाद । धनबाद जिले में गर्मी ने दस्तक दे दी है और दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस को पार कर 40 के आंकड़ें पर पहुंचने की तरफ अग्रसर है ।
जिला शिक्षा विभाग ने इसे देखते हुए आदेश जारी कर जिले के सभी कोटि के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के समय में परिवर्तन की घोषणा की है । धनबाद डीसी ए. दोड्डे के अनुसंशा के बाद जारी आदेश में जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार ने नर्सरी से पांचवीं की तक की कक्षाएं एक अप्रैल से सुबह सात बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक और छठी से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह के साढ़े बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक चलाने का आदेश दिया है ।
ये आदेश सभी सरकारी, निजी, अल्पसंख्यक और प्रस्वीकृत विद्यालयों के लिए है।
This post has already been read 7907 times!