थर्मल प्लांट में ऊंचाई से गिरने पर ठेका कर्मी की मौत, परिजनोंं ने बताई हत्या

धनबाद । कांटी के एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट में कार्य के दौरान 25 फिट की ऊंंचाई से गिर जाने से एक ठेका कर्मी की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। बताया गया कि जामाडोबा पाथरबंगला निवासी श्रमदेव सिंह के 22 वर्षीय पुत्र व ठेका कर्मी सचिन कुमार चन्द्रवंशी मुजफ्फरपुर कांटी के एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट में कार्य कर रहा था। तभी कार्य के दौरान वह 25 फिट की ऊंंचाई से गिर गया और उसकी मौत हो गई। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव पाथरबंगला पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गए। परिजन शव को लेकर जोरापोखर थाना पहुंचेे और ठेकेदार पवन शर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर थाना के गेट पर प्रदर्शन किया।थाना प्रभारी अखिलेश कुमार के कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। मृतक के पिता श्रमदेव सिंह ने अपने लिखित शिकायत में बताया कि धनबाद मटकुरिया रोड रिलेबल के पीछे रहने वाले पवन शर्मा 7 जुलाई रविवार को घर पाथरबंगला पहुंचे। मेरे पुत्र सचिन को काम दिलाने की बात पर साथ ले गए। बुधवार की सुबह 6:30 छह बजे मेरे पुत्र का शव एम्बुलेंस से गांंव पहुंचा दिया गया। पुत्र के शरीर पर कई धारदार हथियार के जख्म पाए गए हैै। अपनी शिकायत में श्रमदेव ने कहा कि उसेे पूर्ण विश्वास है कि उसके पुत्र की हत्या की गई है। इस संबंध में जोरापोखर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार नेे बताया कि उच्च अधिकारियों से परामर्श के बाद मुजफ्फरपुर थाना में परिजन की शिकायत की कॉपी भेजी जाएगी।

This post has already been read 7762 times!

Sharing this

Related posts