पलामू : उंटारी रोड प्रखंड के सतबहिनी निवासी रामा शंकर शर्मा के बड़े पुत्र आर्मी जवान पंकज कुमार शर्मा की हृदय गति रुक जाने से मौत हुई. उनकी पोस्टिंग गोवाहाटी में थी. वे कोलकाता आर्मी हॉस्पिटल में ईलाजरत थे. वे अपने पीछे एक बेटा व एक बेटी छोड़ गए हैं. उनके दस वर्षीय बेटे शुभम शर्मा ने मुखाग्नि दी. जवान पंकज की अंत्येष्टि में रांची से सेना के एक प्लाटून जवान आये थे. बिगुल बजाकर शस्त्र की सलामी दी गई. डाल्टनगंज के निमिया कोयल नदी के तट पर जवान का दाह संस्कार किया गया.
उनके घर में अभी भी चाचा योगेंद्र शर्मा भारत की सीमा की सुरक्षा में लगे हुए हैं. बड़े चाचा समेत 5 लोग अभी भी देश की सेवा कर रहे हैं. वे सभी लोग आर्मी में ही हैं. कर्नल संजय सिंह के साथ पलामू जिला सैनिक संगठन के भारत माता की जय, वीर पंकज अमर रहे के नारे से कोयल नदी तट गूंज रहा था. रोटरी स्कूल के निर्देशक अनुग्रह नारायण शर्मा, सूबेदार दया शंकर शर्मा, भाजपा नेता वेद प्रकाश शर्मा व उनके पैतृक गांव सतबहिनी से सैकड़ों की संख्या में लोग व परिवार के सदस्य उपस्थित थे.
This post has already been read 8094 times!