रामगढ़ । रामगढ़ में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम सिद्धो कान्हू मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की।
डीसी ने बताया कि सिद्धो कान्हू मैदान में प्रातः 09 बजकर 05 मिनट में ध्वजारोहण किया जाएगा। डीसी ने कार्यक्रम स्थल की समुचित साफ-सफाई एवं लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ चलंत शौचालयों की व्यवस्था का निर्देश दिया है।
बच्चे निकालेंगे प्रभात फेरी
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के पूर्व स्कूली बच्चे थाना चौक से कैथा विद्यालय तक प्रभात फेरी निकालेंगे। डीसी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को प्रभात फेरी के आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश दिया।
बंद रहेंगी शराब व मांस-मछली की दुकानें
जिले में 14 अगस्त की मध्यरात्रि से 15 अगस्त की मध्यरात्रि तक जिले में शराब की बिक्री पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी। साथ ही मांस-मछली के काटने व बिक्री पर पूरी तरह रोक रहेगी। आदेश के उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस को लेकर उपायुक्त ने सभी प्रमुख चौक-चौराहों की सफाई एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण का निर्देश दिया है।
This post has already been read 9634 times!