सीएससी संचालक को गोली मारी, एक लाख 60 हजार और लैपटाॅप की लूट

रांची । गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बुधवार सुबह ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी) के संचालक पवन कुमार गुप्ता (30) को गोली मारकर नकाबपोश अपराधियों ने एक लाख 60 हजार रुपये नगद और लैपटॉप की लूट कर ली। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल को इलाज के लिए नवजीवन नर्सिंग होम में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे पीएमसीएच (पाटलिपुत्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) धनबाद रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है। घायल पावन गांडेय थाना क्षेत्र के चौधरी टोली का निवासी है।


पवन ने बताया कि सुबह अपने घर से सीएससी के लिए निकला था। जैसे ही गांडेय बाजार के पेट्रोल पंप के पास स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचा। तभी दो बाइक से चार नकाबपोश अपराधी वहां पहुंचे और लैपटॉप का बैग छिनने लगे। इस दौरान अपराधियों और उसके बीच हाथापाई भी हुई। इसी बीच एक अपराधी ने पैर में गोली मार दी और लैपटॉप का बैग छिनकर भाग निकले। पवन ने बताया कि लैपटॉप के बैग में एक लाख 60 हजार रुपये थे। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और गांडेय थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

This post has already been read 6786 times!

Sharing this

Related posts