दुमका। जिले के शिकारीपाड़ा थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित बाजार से बाईक सवार अपराधी बाइक की डिक्की तोड़कर 63 हजार रूपए ले उड़े। घटना शुक्रवार की है। जानकारी के अनुसार शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के खाड़ुकदमा गांव निवासी गुलाल अंसारी बाजार स्थित एसबीआई ब्रांच से निकालकर घर लौट रहा था। पैसे निकालकर वह बैंक के समीप बाजार में लगाया। थोड़ी देर बाद जब लौटा तो देखा डिक्की खुली थी और पैसे गायब थे। बाद में गुलाम अंसारी के शोरशराबे पर आसपास के लोग जुटे। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर काले पल्सर पर सवार दो अपराधियों के घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी है। बाईक सवार अपराधी घटना को अंजाम देकर दुमका की ओर भाग गए। गुलाल अंसारी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
This post has already been read 14813 times!