रांची : रांची रेलवे प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ में लगने वाले दुकानों को 8 दिन पहले हटा दिया है और अब वहां किसी भी तरह का दुकान लगाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. अब रांची के विधायक और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह इन दुकानदारों के पक्ष में खड़े होकर दुकान लगाने का आदेश दिया है.
रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ दुकानदारों को पूरी तरह से हटा दिया है. अब इनके समर्थन में राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह धरने पर बैठे हैं. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के आने के बाद फुटपाथ दुकानदारों का आत्मविश्वास बढ़ गया है और रेलवे स्टेशन के पास दुकान लगनी शुरू हो गई है. रांची रेलवे स्टेशन के बाहर लगभग 107 दुकानदार अपना व्यवसाय चलाते थे, जिसमें 2 दर्जन से अधिक महिलाएं फल बेचकर अपना घर परिवार चलाती थी. रेलवे के इस रवैया से इनकी परेशानी बढ़ गई है.
रांची रेलवे स्टेशन के बाहर इन फुटपाथ दुकानदारों की वजह से ट्रैफिक जाम होता था. इसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि जीएम और डीआरएम से हमारी बातचीत हो गई है, अब दुकानें यहीं लगेंगी.
यहां से हटाए गए फुटपाथ दुकानदारों को भले सीपी सिंह का समर्थन मिल रहा है, लेकिन कहीं ना कहीं रेलवे प्रशासन भी इस चीजों पर पैनी नजर रख रही है और हो सकता है फिर से इन दुकानदारों को हटाया जा सकता है अब यह लड़ाई सीपी सिंह बनाम रांची रेलवे प्रशासन के बीच हो गया है.
This post has already been read 5920 times!