कांग्रेस के आरोेप बकवास, करूंगा मानहानि का दावा: येदियुरप्पा

नई दिल्ली/बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कांग्रेस की ओर से जारी कथित लेनदेन संबंधित डायरी को झूठा और बकवास बताया है। उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दी है कि वह या तो डायरी की प्रमाणिकता को सिद्ध करें अन्यथा वह पार्टी के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे। येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस जिस डायरी की बात कर रही है उसे आयकर विभाग पहले ही खारिज कर चुका हैरेस पार्टी चुनाव के पहले मीडिया में झूठी खबरें प्रचारित करने का कुचक्र रच रही है। इससे साबित है कि पार्टी पूरी तरह हताश है और चुनावी मैदान में उतरने के पहले ही बाजी हार चुकी है। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के मनगढ़ंत आरोपों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं से इस बारे में विचार विमर्श कर रहे हैं। इससे पूर्व कर्नाटक भाजपा ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकार वार्ता में जो डायरी जारी की है वह फर्जी है और कांग्रेस का यह कृत्य शर्मनाक है। कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने कहा कि यह शर्मनाक है कि राजनीतिक फायदे के लिए यह पार्टी इतनी नीचे गिर गई है। भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने भी कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हताशा में बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य(एमएलसी) गोविंद राजू जो पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के सलाहकार थे। उनके यहां छापेमारी में एक डायरी मिली थी और उसमें एसजी और आरजी का कई बार उल्लेख था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक डायरी के कुछ फटे पन्नों को लेकर आरोप लगाए हैं। रविशंकर ने कहा कि 2 अगस्त 2017 को कांग्रेस के नेता डी. शिवकुमार के यहां भी छापेमारी हुई थी और वहां कई दस्तावेज पकड़े गए थे। इस दौरान शिवकुमार ने आयकर विभाग की टीम को डायरी के कुछ फटे पन्ने भी दिए थे जो फोटोकॉपी थी। उन्हीं पन्नों को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं। इस बारे में आयकर विभाग ने येदियुरप्पा को बुलाया और उनसे उन कागजों पर दर्ज हस्ताक्षर के बारे में पूछा जिस पर भाजपा नेता ने नहीं में जवाब दिया। विभाग ने हस्ताक्षर की असलियत जांचने के लिए शिवकुमार से डायरी के मूल पन्ने मांगे थे जिस पर उन्होंने मूल कापी न होने की बात कही है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि डायरी के मूल पन्ने का पता ही नहीं है और कांग्रेस नेता ने खुद को बचाने के लिए ये कागज पकड़ा दिए। उन्होंने सवाल किया कि क्या अब कांग्रेस पार्टी इसी प्रकार के झूठ और फरेब पर चलेगी। उल्लेखनीय है कि सुरजेवाला ने एक पत्रकार वार्ता में एक कथित डायरी का उल्लेख किया, जिसमें येदियुरप्पा ने भाजपा के शीर्ष नेताओं को करोड़ों रुपये की धनराशि पहुंचाए जाने का उल्लेख था।

This post has already been read 9885 times!

Sharing this

Related posts