पाकिस्तान की शह पर उसकी भाषा बोलते हैं कांग्रेसी: गिरिराज सिंह

बेगूसराय । कश्मीर में अनुच्छेद 370 व 35ए खत्म किए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं के बयान को लेकर स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तथा राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस और पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया है। गुरुवार को यहां गिरिराज सिंह ने गुलाम नबी आजाद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसियों की भाषा सुनकर समझना मुश्किल हो जाता है कि कांग्रेसी पाकिस्तान की शह पर बोल रहे हैं या पाकिस्तान कांग्रेसी की शह पर? पाकिस्तान और कांग्रेस के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।

पाकिस्तान बालाकोट न भूले, अंजाम बहुत बुरा होगा। गिरिराज सिंह ने कहा कि 370 हटने के बाद कश्मीर के स्विट्जरलैंड की तरह विकसित और सुंदर राज्य बनने की पूरी सम्भावना है। अपने मंत्रालय की चर्चा करते हुए सिंह ने कहा कि अंडा उत्पादन में हमने ऐतिहासिक वृद्धि हासिल की है। 2013-14 में भारत में अंडा उत्पादन 74.8 बिलियन था, जबकि 2018-19 में यह उत्पादन बढ़कर 103.9 बिलियन पहुंच गया है। 2013-14 में देश में प्रति व्यक्ति प्रतिवर्ष 61 अंडे की उपलब्धता थी, जो कि 2018-19 में बढ़कर 74 हो गयी है।राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने गुलाम नबी आजाद की एनएसए अजीत डोभाल पर की गयी टिप्पणी का करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे। गुलाम नबी आजाद जी, कश्मीर के लोग बिकाऊ नहीं हैं। बेचने-खरीदने की संस्कृति कांग्रेस की है और कश्मीर की निर्दोष जनता पर यह इल्जाम मत थोपिए।

This post has already been read 7904 times!

Sharing this

Related posts