कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी कल आएंगे धनबाद,एक किलोमीटर तक करेंगे रोड शो

धनबाद : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी कल धनबाद में कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद के समर्थन में रोड शो कर जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।राहुल करकेंद्र के नेहरू पार्क स्थित हेलीपेड पर उतरेंगे वहां से बाय रोड होते हुए मटकुरिया चौक पहुचेंगे यहाँ से रोड शो होगा जो बैंक मोड़ स्थित जेपी चौक तक जायेगा।रोड शो के दौरान ही राहुल लोगो को सम्बोधित करेंगे।उसके बाद बैंक मोड़ से से ही गाडी से वे बरबड्डा एयरपोर्ट चले जायेंगे।वही यह रुट की जानकारी भी जिला प्रसाशन को भेज दी गई है.वही एस पी जी टीम के अलावा जिला प्रसाशन भी राहुल को सुरक्षा उपलब्ध कराएगी।वही राहुल के रोड शो की तैयारियां भी लगभग पार्टी के द्वारा पूरी कर ली गई है.

This post has already been read 7227 times!

Sharing this

Related posts