शाह पर अशोभनीय टिप्पणी करने पर कांग्रेस पार्षद के खिलाफ शिकायत दर्ज

दिल्ली : कांग्रेस की पार्षद यास्मीन किदवई के खिलाफ शनिवार को शिकायत दर्ज की गई है। उन्होंने कथित तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर अशोभनीय टिप्पणी की। यह शिकायत भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव इम्प्रीत सिंह बक्शी की ओर से दर्ज कराई गई है जिन्होंने 10 अगस्त को किदवई की ओर से किए गए ट्वीट का हवाला दिया। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के नाम लिखे पत्र में शिकायत करते हुए इम्प्रीत सिंह ने लिखा कि ऐसी अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणियां करने का मकसद अपने आपको को चर्चा में लाना होता है और इसलिए वह केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ टिप्पणियां कर रही हैं। शिकायत में हामिद किदवई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायत में कहा गया है, ‘यह प्रस्तुत किया जाता है कि उपरोक्त तथ्यों की गहन जांच के बाद, यास्मीन किदवई के खिलाफ आईटी अधिनियम 2000 की संबंधित धाराओं 676 के तहत आईपीसी की धारा 500, 501, 153, 505 के साथ एफआईआर दर्ज की जा सकती है।’

This post has already been read 8811 times!

Sharing this

Related posts