रांची : पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी एसपी को निर्देश जारी कर कहा गया कि आम लोग कॉम्बैट ड्रेस ना पहनें. इसे लेकर आईजी अभियान ने सभी जिले के एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि अक्सर देखा जाता है कि आम नागरिकों द्वारा कॉम्बैट ड्रेस का उपयोग किया जा रहा है. जिसे विभिन्न सुरक्षा बलों के द्वारा पहना जाता है.
और पढ़ें : बोलीवूड की ये एक्ट्रेस रखेगी पहली बार करवाचौथ का व्रत, देखें लिस्ट
आईजी अभियान के द्वारा जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि राज्य में सक्रिय उग्रवादियों द्वारा भी अक्सर कॉम्बैट ड्रेस उपयोग में लाया जाता है. आम नागरिकों के द्वारा कॉम्बैट ड्रेस पहने जाने के कारण सुरक्षाबलों द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में निर्देश दिया जाता है कि सभी जिले के एसपी और एसएसपी अपने जिले में आम नागरिक को कॉम्बैट ड्रेस ना पहने, इसके लिए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए पुलिस मुख्यालय को अवगत कराएं.
ज्यादा ख़बरों के लिए आप हमारे फेसबुक पेज पर भी जा सकते हैं : Facebook
This post has already been read 14464 times!