साहिबगंज : राजमहल लोक सभा के बीजेपी प्रत्याशी हेमलाल मुूर्मू के पक्ष में आज सीएम साहिबगंज जिले में कई जगह चुनावी सभाओं को संबोधित किया. वहीं साहिबगंज के बोरिओ स्थित वीर बिरसा किरा मैदान नया टोला मिर्जाचौकी, उसके बाद बरहेट स्थित गोरडीह मैदान में बीजेपी प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. सीएम रघुवर दास जेएमएम और कांग्रेस पर जम कर बरसे और कहा कि सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वाले जेएमएम मीरजाफ़र और कांग्रेस जयचंद के वंशज हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जेएमएम ने आदिवासी समाज को केवल लूटने और मत लेने का काम किया. जेएमएम बताए कि एक भी काम उन्होंने संथाल आदिवासी के लिए किया हो. एसपीटी एक्ट का उल्लंघन जेएमएम ने ही किया.
This post has already been read 11944 times!