आदिवासियों का विकास नहीं चाहता झामुमो : रघुवर दास

पाकुड़। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि साढ़े चार साल में गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर सरकार की ओर से कई योजनाएं बनाई गई हैं।

दास ने सोमवार को सदर प्रखंड के फुटबॉल मैदान में  चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार राज्य के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि साढ़े चार साल पूर्व राज्य में मात्र 18 प्रतिशत शौचालय बने थे पर 2019 तक शत-प्रतिशत शौचालय बनाए गए, जिससे गरीब महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार राज्य में 29 लाख मुफ्त गैस कनेक्शन दिया है तथा 2019 तक 12 लाख एलपीजी गैस कनेक्शन और दिया जाएगा। उन्होंने कहा 32 हजार गांव में 24 मई से डीप बोरिंग के माध्यम से गांवो को पानी दिया जाएगा। शहर और गांव का विकास समान रूप से हो इसके लिए सरकार सड़कों का निर्माण कर गांव स्वच्छ रखने का काम करेगी।

मुख्यमंत्री  ने  हेमंत सोरेन पर प्रहार करते हुए कहा कि झामुमो कभी नहीं चाहता है कि राज्य के आदिवासी शिक्षित और जागरूक हों। प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन आज एसपीटी एक्ट का खुद उल्लंधन कर रहे हैं। राज्य  में आदिवासियों की जमीन को खरीदा है। एकदिन में छह-छह जमीन की रजिस्ट्रियां कराई है। उन्होंने कहा कि राज्य भर में हेमंत ने 500 करोड़ रुपए की जमीन खरीद ली है जो एसपीटी एक्ट का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा कि सेना जब सर्जिकल व एयर स्ट्राइक करती है तो पूरा देश मोदी सरकार पर गर्व करता है लेकिन कांग्रेस सहित संपूर्ण विपक्ष सेना से कार्रवाई का हिसाब मांगने लगता है। मंच का संचालन प्रखंड भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रसन्ना मिश्रा ने किया। इस मौके पर राजमहल संसदीय क्षेत्र के संयोजक कर्नल संजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता मिसफिका हसन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह आदि मौजूद थे। मौके पर तकरीबन तीन दर्जन महिला व पुरुषों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री ने इनका स्वागत किया।

This post has already been read 8214 times!

Sharing this

Related posts