रांची : भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान से पुलवामा हमले का बदला ले लिया है इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के कई कमांडर और आतंकी ट्रेनर्स मारे गए. विदेश मंत्रालय ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसके पुष्टि की और बताया कि ये एयर स्ट्राइक पाकिस्तान के बालाकोट में किया गया.बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों, ट्रेनर्स और सीनियर कमांडर्स सहित और कई जहादियों के ग्रुप को खत्म कर दिया गया है. ये कैंप मौलाना युसूफ अजहर हेड कर रहा था जो जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अज़हर का रिश्तेदार है. ये स्ट्राइक टारगेटे था. जहां पर ये हमला किया गया ये सिविलियन जगह से काफी दूर है.भारतीय वायु सेना की इस कार्रवाई की पूरे देश में सराहना हो रही है. पूरा देश सेना और सरकार को बधाई दे रहा है. सीएम रघुवर दास ने भी भारतीय वायु सेना के शौर्य को प्रणाम किया है. सीएम रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा कि यह नया भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकवादियों और उनके संरक्षकों को माफ नहीं करेगा. आज की इस कार्रवाई ने एक बार फिर ये साबित किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश सुरक्षित हाथों में है
This post has already been read 8238 times!