- एसडीपीओ के नेतृत्व में दो थानों की पुलिस कर रही मामले की जांच
रामगढ़। रामगढ़ जिले के नई सराय स्थित सैयद कॉलोनी में आठ वर्षीय एक बच्चे की लाश शौचालय की टंकी में मिली है। गुरुवार की देर रात इस वारदात ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। घटना की पुष्टि एसपी प्रभात कुमार ने की है। शुक्रवार को एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर, रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार और कुजू ओपी प्रभारी भरत पासवान मौके पर पहुंचे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस के अनुसार सैयद कॉलोनी निवासी वीरेंद्र कुमार शर्मा का 8 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार शाम 5 बजे खेलने के लिए घर से बाहर गया था। रात 7:30 बजे तक जब वह घर नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद घर से कुछ दूरी पर शिवम कुमार का चप्पल परिजनों को मिला। उससे 50 मीटर दूर एक निर्माणाधीन चहारदीवारी के अंदर बने शौचालय की खुली पड़ी टंकी में शिवम की लाश मिली। वारदात की सूचना तत्काल रामगढ़ पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि जहां बच्चे की लाश मिली है वह क्षेत्र कुज्जू ओपी में पड़ता है। इसके बाद तत्काल कुज्जू ओपी प्रभारी भरत पासवान को मौका-ए-वारदात पर बुला लिया गया। एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर ने बताया कि जिस बाउंड्री के अंदर शौचालय की टंकी है, वह बाउंड्री वेस्ट बोकारो ( घाटो) निवासी एक व्यक्ति की है। पुलिस इस पूरे मामले को लेकर काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि पहले बच्चे की लाश का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसकी रिपोर्ट के आधार पर पूरी कार्रवाई होगी। वैसे फिलहाल जिसकी जमीन है, उससे भी पूछताछ की जाएगी।
प्लांट में मजदूरी करते हैं विरेंद्र कुमार शर्मा
सैयद कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे विरेंद्र कुमार शर्मा और उनके पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। 8 वर्षीय बेटे शिवम की लाश मिलने के बाद पूरे परिजनों का बुरा हाल है। वीरेंद्र कुमार शर्मा रउता इलाके में एक स्टील प्लांट में मजदूरी का काम करते हैं। 8 वर्षीय बच्चे की की हत्या के बिंदु पर पुलिस ने उनसे यह भी जानने की कोशिश की कि अगर किसी की कोई दुश्मनी है या फिर किसी पर संदेह है तो उसके बारे में वह इशारा करें।
दुर्घटना है या हत्या, पुलिस लगा रही है पता
सैयद कॉलोनी में 8 वर्षीय बच्चे की लाश शौचालय की टंकी में मिली तो कई सवाल उभर कर सामने आ गए हैं। बच्चे के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं तो वहीं पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि यह एक दुर्घटना भी हो सकती है। एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर ने कहा कि अगर यह हत्या है तो जल्द ही हत्यारा सलाखों के पीछे नजर आएगा।
This post has already been read 8466 times!