मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खेली होली, लोगों संग गीत पर जमकर थिरके सीएम

रांचीझारखंड समेत पूरे देश में रंगों का त्योहार होली बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सुबह से ही लोग रंग और गुलाल लगाते नजर आये. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई हस्तियों ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास, राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी झारखंडवासियों समेत पूरे देशवासियों को होली की बधाई दी.

जमशेदपुर में सीएम रघुवर दास ने आम लोगों के साथ अपने आवास पर होली खेली. मौके पर झाल-करताल बजाकर होली गीत पर जमकर थिरकते नजर आये. गायन कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम रघुवर दास ने झाल-करताल बजाकर व होली गीत गाकर लोगों में और उत्‍साह भर दिया.

इधर झारखंड के विभिन्‍न जिलों समेत राजधानी रांची में मंत्री, नेताओं और अधिकारियों ने भी जमकर होली खेली. राजधानी रांची में एसपी आवास, डीसी आवास, डीआईजी आवास, मंत्री सीपी सिंह समेत कई गणमान्‍य लोगों ने भी जमकर होली खेली. मंत्री सीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेली. होली के गीत पर जमकर थिरकते भी नजर आये. वहीं रजरप्‍पा में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने अपने आवास पर जमकर होली खेली.

This post has already been read 9089 times!

Sharing this

Related posts