कोलकाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल । गुरुवार को उन्होंने कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पी. चिदंबरम के मामले को जिस तरह अंजाम दिया गया है वह तरीका निराशाजनक है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कई बार किसी काम को करने का तरीका गलत होता है। मैं कानून की वैधता के बारे में बात नहीं कर रही हूं। मेरे कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि पी. चिदंबरम एक वरिष्ठ राजनेता हैं। पूर्व वित्त और गृह मंत्री रह चुके हैं। जिस तरह से उनके मामले को अंजाम दिया गया है वह बहुत निराशाजनक और उदास करने वाला है। उल्लेखनीय है कि पी. चिदंबरम पर केंद्र में मंत्री रहते हुए अपने बेटे कार्ति चिदंबरम के कारोबार में गैर कानूनी तरीके से निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकारी दफ्तर का इस्तेमाल करने का आरोप है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं मिलने के बाद से चिदंबरम लापता था। बुधवार को अचानक वे मीडिया के सामने आये। उसके बाद सीबीआई की टीम ने उनके घर जाकर उन्हें गिरफ्तार किया। कांग्रेस ने इस कार्यवाही को राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया है। अब ममता बनर्जी ने भी चिदंबरम की गिरफ्तारी के तौर तरीकों पर सवाल उठाये हैं।
This post has already been read 6869 times!