रांची। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारों लोगों के साथ स्थानीय प्रभात तारा मैदान में योग करेंगे। इस मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार काेे मैदान पर पहुंंचे। उन्होंने यहांं व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी, डीजीपी केएन चौबे, रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे, एसएसपी अनीस गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
This post has already been read 6228 times!