रांची । मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम दो दिन के दौरे पर बुधवार को रांची पहुंच गयी है। चुनाव आयोग की टीम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी। रांची की बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे, एडीजी अभियान एमएल मीणा और अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपा नंद झा ने उनकी अगवानी की।
बुधवार को चुनाव आयोग की टीम होटल रेडिशन ब्लू में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। इसके बाद आयोग दोपहर बाद होटल बीएनआर चाणक्य में प्रमंडलीय आयुक्तों, आईजी, डीआईजी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम में निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा, निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र, उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन, उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार, डीजी आईआईडीएम धर्मेंद्र शर्मा, डीजी इलेक्शन एक्सपेंडिचर दिलीप शर्मा, डीजी कम्युनिकेशन धीरेंद्र ओझा, एडीजी पीआईबी शेफाली बी शरण, सचिव अरविंद आनंद, के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखण्ड विनय कुमार चौबे, एडीजी एम एल मीणा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के एन झा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया उपस्थित थे।
This post has already been read 6668 times!