नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

दुमका। सिदो कान्हु मुर्मू विवि के कुलसचिव के फर्जी हस्ताक्षर और विश्वविद्यालय के पैड इस्तेमाल कर फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक ठग को मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। आरोपित नगर थाना क्षेत्र के शिवपहाड़ निवासी सन्नी सुबराना गांगुली है, जो विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज एसपी कॉलेज में बीसीए, बीबीए एवं एमसीए डिपार्टमेंट में डेली बेसिस पर शिक्षक के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. ध्रुव नारायण सिंह की लिखित शिकायत पर सोमवार देर शाम विश्वविद्यालय परिसर से सन्नी सुबराना गांगुली काे गिरफ्तार किया था। मामले में कुम्हारपाड़ा राखाबानी कंसटेंनसी चलाने वाले सुमित झा की शिकायत पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंधित थाना में शिकायत की थी। आरोपी पिछले एक साल से कुलसचिव एवं डीएसडब्लू के हस्ताक्षर कर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विज्ञापन जारी कर ठगी का शिकार बनाता था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस फर्जीवाड़ा में किसी संजीत बोस नामक व्यक्ति की संलिप्ता की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। मामले में पुलिस ठगी के शिकार लोगों के बारे में पता लगाने में जुट गई है।
आरोपित सन्नी गांगुली बीते एक साल से फर्जी हस्ताक्षर और पैड इस्तेमाल कर कई युवक को शिकार बनाते हुए लाखों की ठगी कर चुका है। आरोपित एसपी कॉलेज के पूर्व रीडर एके गांगुली का बेटा है। बताया गया है कि आरोपित शिवपहाड़ स्थित आवास पर कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर का भी संचालन करता है।

This post has already been read 7215 times!

Sharing this

Related posts