नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा हज कमेटी ऑफ इंडिया के कार्यकाल को 6 महीना के लिए बढ़ाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने भी दिल्ली राज्य हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन हाजी मोहम्मद इशराक खान की ही इस पद पर दोबारा नियुक्ति कर दी है। उन्हें दिल्ली सरकार ने प्रदेश की हज कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।
दिल्ली राज्य हज समिति के नवनियुक्त कार्यकारी चेयरमैन हाजी मोहम्मद इशराक खान ने आज ही अपना कार्यभार भी संभाल लिया है। उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार से बात करते हुए कहा है कि आगामी 4 जुलाई से दिल्ली से सऊदी अरब के लिए हज यात्रियों के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएंगी। तुर्कमान गेट स्थित हज मंजिल और दरगाह फैज-ए-ईलाही मे लगाए जाने वाले अस्थाई शिविर में हज यात्रियों और उनके रिश्तेदारों को तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी एजेंसियों के जिम्मेदार लोगों से जल्द ही मीटिंग की जाएगी।उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से हज यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का वादा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राजस्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने किया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 4 जुलाई से पहले पहले हज कमेटी के पुनर्गठन का वादा भी किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने हज ऑपरेशन के शुरू होने की वजह से तत्काल प्रभाव से मुझे चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी है।उधर हज कमेटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन चौधरी महबूब अली कैसर और उनकी टीम ने भी हज ऑपरेशन 2019 को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए कमर कस ली है। गौरतलब है कि देश में होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर लगी आदर्श आचार संहिता के कारण हज कमेटी ऑफ इंडिया और दिल्ली राज्य हज कमेटी का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद पुनर्गठन नहीं किया जा सका था। हज 2019 की पहली फ्लाइट 4 जुलाई से सऊदी अरब के लिए रवाना होगी। इसी के मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है।
This post has already been read 8442 times!