दिल्ली : सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. सीबीएसई (CBSE Board) 10वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने बताया कि 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 2.20 बजे जारी किया जाएगा. 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे. इसके अलावा स्टूडेंट्स SMS, IVR और ऐप के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. SMS Organiser और Umang ऐप भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है. 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हुई थी और 29 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस साल परीक्षा के लिए 18,27,472 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था.
CBSE Board 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 2 मई को जारी कर चुका है. बोर्ड ने इस बार सरप्राइज देते हुए अचानक रिजल्ट जारी कर दिया. बोर्ड ने इस बार परीक्षा खत्म होने के 28 दिनों के भीतर रिजल्ट की घोषणा की है. इस बार रिजल्ट जल्दी जारी करने के पीछे खास वजह है. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली उच्च न्यायालय ने सभी बोर्ड से स्नातक प्रवेश शुरू होने से पहले नतीजे घोषित करने की प्रक्रिया पूरी करने को कहा था ताकि लंबित परिणाम के कारण कोई परेशानी ना हो और छात्र फंसे ना.”
This post has already been read 8311 times!