CBI ने देश के 11 राज्यों में 100 से अधिक जगहों पर मारा छापा, बैंक धोखाधड़ी के 30 से अधिक मामलों में 3700 करोड़ से अधिक धनराशि की धोखाधड़ी की शिकायत

नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को देश के 11 राज्यों में 100 से अधिक जगहों पर छापा (Raid) मारा. बैंक धोखाधड़ी (Bank Fraud) के 30 से अधिक मामलों में 3700 करोड़ से अधिक धनराशि की धोखाधड़ी को लेकर ये छापे मारे गए. इसे लेकर विभिन्न पब्लिक सेक्टर बैंक्स की ओर से शिकायतें दर्ज कराई गई थीं. शिकायतकर्ता बैंक, जिनकी शिकायत पर केंद्रीय एजेंसी ने विशेष अभियान चलाया, उनमें शामिल हैं- इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईडीबीआई, केनरा बैंक, इंडियन बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, 30 बैंकों से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों में 20 करोड़ से लेकर 1,000 करोड़ रुपये तक की राशि का हेरफेर हो सकता है.

This post has already been read 3715 times!

Sharing this

Related posts