Dhanbad : न्यायाधीश- 8 उत्तम आनंद संदिग्ध मौत मामले हादसा या हत्या पर अब भी संशय बरकरार है। सीबीआई लगातार इस गुत्थी को सुलझाने के प्रयास में जुटी हुई है। इसी क्रम में मंगलवार को सीबीआई एक बार पुनः क्राइम सीन पर पहुंची। इस दौरान सीबीआई ने रणधीर वर्मा चौक से घटनास्थल की मापी की। साथ ही साक्ष्य जुटाने की अन्य प्रक्रियाओं को भी पूरा किया।
इसे भी देखें : इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप पर हथियार का फोटो भेजकर रंगदारी मागने वाला गिरफ्तार
गौरतलब है कि सीबीआई की टीम घटनास्थल का पहले भी मुआयना कर चुकी है। सीबीआई की टीम के द्वारा क्राइम सीन भी रीक्रिएट किया गया था। इसके साथ ही उत्तम आनंद को आटो से टक्कर मारने वाले लखन वर्मा और राहुल वर्मा की ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट धनबाद स्थित सिम्फ़र में ही कराया जा रहा है। सीबीआइ ने कोर्ट में आवेदन देकर दोनों आरोपितों का लाई डिटेक्टर, ब्रेन मैपिंग, ब्रेन इलेक्ट्रिकल आक्सीलेशन और नार्को टेस्ट कराने की अनुमति ली है।
This post has already been read 7162 times!