कैलिफ़ोर्निया बुलेट ट्रेन खटाई में,ट्रम्प प्रशासन पर मुक़दमा ठोका

लॉस एंजेल्स। डेमोक्रेट बहुल कैलिफ़ोर्निया राज्य ने बुलेट ट्रेन परियोजना में ट्रम्प प्रशासन की फ़ेडरल रेलरोड एजेंसी की ओर से क़रीब एक अरब डालर की सहायता राशि रद्द किए जाने के ख़िलाफ़ यू एस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में फ़ेडरल एजेंसी की ओर से सहायता राशि बंद किए जाने के ख़िलाफ़ स्थगन आदेश जारी किए जाने का निवेदन किया गया है। बीस पृष्ठों की याचिका में फ़ेडरल एजेंसी पर आरोप लगाया गया है कि उसने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के इशारे पर सहायता राशि रोकी है। विदित हो, गत 19 फ़रवरी को कैलिफ़ोर्निया राज्य के नेतृत्व में 15 राज्यों ने ट्रम्प के मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाए जाने के लिये पाँच अरब डालर की अनुमति दिए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया था जिस पर डेमोक्रेट पर दबाव बनाए जाने के उद्देश्य से देश में इमरजेंसी लगा दी गई थी। कैलिफ़ोर्निया के डेमोक्रेट गवर्नर गेविन न्यूसम की ओर से कैलिफ़ोर्निया के अटार्नी जनरल ज़ेवियर बसेरा ने ट्रम्प प्रशासन के फ़ेडरल रेल रोड एडमिनिस्ट्रेशन के ख़िलाफ़ याचिका दायर की है। यह बुलेट ट्रेन सनफ़्रांसिस्को से लॉस एंजेल्स तक चलाई जानी है।

This post has already been read 6218 times!

Sharing this

Related posts