गिरावट के बावजूद सेंसेक्स ने 119 अंक की बढ़त बनाई

मुंबई। इस कारोबारी सप्ताह में शुक्रवार की भारी गिरावट के बावजूद बीएसई सेंसेक्स 118.75 अंक या 0.30 प्रतिशत की बढ़त बनाने में सफल रहा है। हालांकि एफएमसीजी सेक्टर की कंपनियों और बैंकेक्स के शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टरल इंडेक्स को नुकसान उठाना पड़ा है। शेयर बाजार में पहली बार हुआ है कि एक ही दिन बाजार ने उच्चस्तर बनाने के बाद सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ है। शुक्रवार को बाजार 40 हजार के पार पहुंच गया और इसी दिन लगभग 395 अंकों की भारी गिरावट में भी चला गया। 
 

ऊंचाई से फिसला बाजार

कारोबारी साप्ताहिक समीक्षा 1 जुलाई से 5 जुलाई 2019 के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 118.75 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़ा है। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स विगत सप्ताह 39,394.64 अंकों पर बंद हुआ था। इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 39,513.39 अंकों पर बंद हुआ है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार 1 जुलाई 2019 को एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 39,543.73 अंकों पर खुला था और शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 को ही 40,032.41 अंकों का उच्च स्तर हासिल करने के बाद उसी दिन 39,441.38 अंकों का निम्न स्तर भी बनाया। शुक्रवार को सेंसेक्स 394.67 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

बैंक शेयर्स में मिला-जुला असर

इस कारोबारी सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में सर्वाधिक बढ़ने वाली 5 कंपनियां इंडसइंड बैंक (7.95 प्रतिशत), भारती एयरटेल (4.97 प्रतिशत), एचडीएफसी (3.8 प्रतिशत), कोटक महिंद्रा बैंक (2.7 प्रतिशत) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.62 प्रतिशत) रही हैं, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सर्वाधिक घटनेवाली 5 कंपनियां येस बैंक (23.24 प्रतिशत), सन फॉर्मा (6.9 प्रतिशत), वेदांता (6.57 प्रतिशत), टाटा स्टील (5.49 प्रतिशत) और एचसीएल टेक्नोलॉजी (4.71 प्रतिशत) रही हैं। 

This post has already been read 8688 times!

Sharing this

Related posts