रांची। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को रांची के बुंडू थाना महिला प्रभारी संगीता झा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
एडीजी नीरज सिन्हा ने बताया कि बुंडू निवासी सुलामी हेरेंज ने ब्यूरो को शिकायत की थी कि महिला थाना प्रभारी संगीता झा 03 जुलाई को रात में 10:30 बजे अचानक उनके घर आईं और बोली कि तुम्हारे नाम से बुंडू महिला थाने में केस है। इसके बाद वह और उसका बेटा सोसन लुगुन 04 जुलाई को सुबह 9 बजे महिला थाना बुंडू गए। तब थाना प्रभारी संगीता झा ने उससे कहा कि तुम पूर्व में एएनएम थी और अभी भी प्राथमिक चिकित्सा करती हो। तुम्हारे केस में मदद करने के एवज में 20 हजार रुपये तुम्हें देना पड़ेगा और नहीं देने पर तुम्हारेे बेटे को भी केस में फंसा कर जेल भेज देंगे। एडीजी ने बताया कि जांच कराने पर आरोप सही पाया गया। इसके बाद ब्यूरो की टीम ने महिला थाना से रिश्वत लेते उन्हें गिरफ्तार किया। एडीजी ने बताया कि वर्ष 2019 का यह आठवां ट्रैप केस है।
This post has already been read 11364 times!