दामोदर और भैरवी नदी में उफान, रजरप्पा मंदिर के पास दर्जनों दुकानें डूबीं

रामगढ़ । रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका के दरबार के बाहर दामोदर और भैरवी नदी में उफान आ गया है। अचानक दोनों नदियों का जलस्तर 2 फीट बढ़ गया है।जिले में लगातार 4 दिन से हो रही बारिश की वजह से गुरुवार की शाम अचानक यह बाढ़ आई है। इसकी वजह से रजरप्पा मंदिर के बाहर दर्जनों दुकानें डूब गई हैं।

बाढ़ में कई प्रसाद बेचने वाले व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।दोनों नदियों में अचानक आए उफान को लेकर रजरप्पा न्यास समिति भी गंभीर है। रजरप्पा समिति की ओर से लोकेश पंडा ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका के दरबार आने वाले श्रद्धालु दामोदर और भैरवी नदी तट से दूर रहें।

उन्होंने नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को स्पष्ट तौर पर आगाह किया है। कोई भी श्रद्धालु जलस्तर कम होने तक नदी में नहीं उतरेगा।इस मामले को लेकर रामगढ़ डीसी संदीप सिंह ने तत्काल पहल करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार को निर्देश जारी किया है। रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने भी रजरप्पा पुलिस को बाढ़ के मध्य नजर विशेष ध्यान रखने का निर्देश जारी किया है। बाढ़ को लेकर रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने भी रजरप्पा ओपी को अलर्ट कर दिया है।

This post has already been read 10148 times!

Sharing this

Related posts