बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान ने बॉलीवुड में अपने 29 साल पूरे कर लिए हैं

बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान (shahrukh khan) ने आज फिल्म इंडस्ट्री में अपने 29 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो आज ही के दिन यानी 25 जून, 1992 को रिलीज हुई थी । इस फिल्म में वो ऋषि कपूर और दिव्या भारती के साथ नजर आए थे। आज इस फिल्म के साथ ही शाहरुख खान (shahrukh khan) ने भी बॉलीवुड में अपने 29 साल पूरे कर लिए हैं।

बॉलीवुड में अपने 29 साल पूरे करने पर शाहरुख खान ने फैंस के प्रति आभार वयक्त किया है।उन्होंने ट्वीट कर लिखा-‘काम कर रहा हूं। लगभग 30 साल के प्रेम को देखा, जो आप मुझ पर बरसा रहे हैं। अभी अहसास हुआ कि आपका मनोरंजन करते हुए मैंने अपनी आधी जिंदगी गुजार दी है। कल समय निकालूंगा और व्यक्तिगत रूप से कुछ प्यार वापस साझा करूंगा। धन्यवाद। इसकी जरूरत थी।’

बॉलीवुड में शाहरुख खान (shahrukh khan) के 29 साल पूरे होने पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं ट्विटर पर #29ईयरऑफएसआरके (#29yearofsrk) ट्रेंड कर रहा है। उल्लेखनीय है, राज कंवर निर्देशित फिल्म दीवान के लिए शाहरुख खान को फिल्मफेयर के बेस्ट मेल डेब्यू के पुरस्कार से नवाजा गया। इसके बाद शाहरुख खान (shahrukh khan) ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

साल 1992 में आई राजीव मेहरा निर्देशित फिल्म ‘चमत्कार’ बतौर मुख्य अभिनेता शाहरुख खान (shahrukh khan) की पहली फिल्म थी। इस फिल्म में शाहरुख खान (shahrukh khan) के अपोजिट अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर लीड रोल में थी। इसके बाद शाहरुख खान (shahrukh khan) एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आये और दर्शकों के दिलों पर बादशाह बन कर राज करने लगे।

शाहरुख खान (shahrukh khan) ने बॉलीवुड मेंबाजीगर, डर, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, देवदास, कल हो ना हो, वीर जारा, चेन्नई एक्सप्रेस जैसी कई हिट फिल्में दी।

बतौर अभिनेता शाहरुख खान (shahrukh khan) आखिरी बार साल 2018 में आई आनंद एल रॉय की फिल्म ‘जीरो’ में अभिनय करते नजर आये थे। वर्कफ़्रंट की बात करे तो शाहरुख खान (shahrukh khan) जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘पठान’ में लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी छोटी सी भूमिका निभाते नजर आएंगे।

This post has already been read 6836 times!

Sharing this

Related posts