महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री बनने पर उद्धव ठाकरे को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने ऐसे दी बधाई

मुंबई। महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी ने बधाई दी है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने वाले ठाकरे खानदान के पहले सदस्य हैं। शिवसेना पहली बार एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है। दिग्गज अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट किया-‘महाअघाड़ीराज..में एक महत्वपूर्ण युग के उद्घाटन का अद्भुत दृश्य। आदित्य राज वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित करने में विनम्रता..उद्धव ठाकरे की शांत गरिमा। उन्हें नेतृत्व करने के लिए आशीर्वाद की कामना करते हैं, महाराष्ट्र को बड़ी सफलता (शरद पवार बहुत बढ़िया!) हेमा मालिनी ने ट्वीट किया-‘महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे नए सीएम बने हैं। मैं उन्हें बधाई देती हूं और प्रार्थना करती हूं कि वह महाराष्ट्र को अपने नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाए।’ दिवंगत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के पुत्र और अभिनेता रितेश देशमुख ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और बेटे आदित्य को शुभकामनाएं दी है। अभिनेता ने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को ठाकरे कबीले से पहली बार विधायक चुने जाने पर बधाई दी। रितेश देशमुख ने ट्विटर पर पिता-बेटे की फोटो शेयर कर ट्वीट किया-‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए उद्धव ठाकरे जी को बहुत-बहुत बधाई।’ अभिनेता अनिल कपूर ने ट्विटर पर उद्धव ठाकरे परिवार के साथ फोटो शेयर कर लिखा-‘नए सीएम उद्धव ठाकरे को बधाई! हमारा राज्य आपके नेतृत्व में आगे बढ़ने के लिए तत्पर है। समाजवादी पार्टी की सांसद और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने भी उद्धव ठाकरे को बधाई दी है। जया ने कहा कि उम्मीद है कि ठाकरे राज्य के विकास की दिशा में काम करेंगे। उद्धव ठाकरे मनोहर जोशी व नारायण राणे के बाद शिवसेना की तरफ से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने वाले तीसरे नेता हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित होने के एक महीने बाद ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के बेटे उद्धव वर्ष 2002 से राजनीति में सक्रिय हैं।

This post has already been read 5868 times!

Sharing this

Related posts