कटरीना ने लॉन्च किया अपना ब्यूटी ब्रांड

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ ने अपना ब्यूटी ब्रांड ‘के बाई कटरीना’ लॉन्च किया है। बुधवार को अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए अपने ब्रांड की एक झलक पेश की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आखिरकार यह तैयार है, 22 अक्टूबर 2019 से यह उपलब्ध रहेगा।

कटरीना ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले ही ब्यूटी लाइन लॉन्च करने का सपना देखा था। अभिनेत्री ने आगे कहा, “दो साल पहले मैंने ब्यूटी लाइन शुरू करने का सपना देखा था। आखिरकार आप सबके साथ इसे साझा कर उत्साहित महसूस कर रही हूं. अब इंतजार नहीं हो रहा है। केबायकटरीना” कटरीना ने अपने ब्रांड के ब्यूटी के बारे में कहा, “यह हाई ग्लैमर प्रदान करने के साथ देखभाल भी करता है।” अगर काम की बात करें तो अभिनेत्री आगामी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएंगी।

This post has already been read 6643 times!

Sharing this

Related posts