काहिरा में दो कारों की टक्कर के बाद धमाका, 19 लोगों की मौत, 32 घायल

काहिरा। मिस्र की राजधानी काहिरा में रवविार शाम नेेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के सामने दो कारों की टक्कर के बाद हुए धमाके में 19 लोगों की मौत हो गई और अन्य 32 लोग घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी है। यह दुर्घटना तहरीर चौक के पास हुई जिसके बाद कैंसर अस्पताल को खाली करना पड़ा। समाचार एजेंसी मेना के मुताबिक सड़क पर गलत तरीके से चल रहा वाहन  अन्य गाड़ियों से टकरा गया जिससे उसमें आग लग गई और अस्पताल का हिस्सा प्रभावित हुआ। कई वाहन अस्पताल के बाहर खड़े आग की लपटों में घिर गए। स्वास्थ्य मंत्री हाला जायद ने रविवार रात एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर है और 54 लोगों को कैंसर इंस्टीट्यूट से क्षेत्र के अन्य चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है। हालांक‍ि जायद ने रविवार शाम को विस्फोट के कारण का उल्लेख नहीं किया। पुलिस सूत्रों ने शुरू में अनुमान लगाया कि विस्फोट इमारत के अंदर ऑक्सीजन कंटेनर में हुआ होगा। अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने आधिकारिक जांच शुरू करने के लिए घटनास्थल पर टीम भेजी है।

This post has already been read 6677 times!

Sharing this

Related posts