भाजपा की सरकार में देश मजबूत हुआ: दीनदयाल

रामगढ़। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी के संकल्प पत्र में किए गए वादों और भविष्य की योजनाओं को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने पत्रकारों से वार्ता की। मंगलवार को यहां प्रदेश प्रवक्ता वर्णवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में देश मजबूत हुआ है और आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश खड़ा हुआ है, लेकिन अभी भी ऐसी ताकतें हैं, जो देश को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो उन ताकतों को भी खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कश्मीर से धारा 370 और 35ए को समाप्त करने को लेकर भाजपा ने संकल्प लिया है। राम मंदिर भाजपा के हृदय में है और उसका निर्माण भी भाजपा कर आएगी। दीनदयाल ने कहा कि 5 वर्षों में भारत ने जो तरक्की की है वह ऐतिहासिक है। इसके अलावा कांग्रेस सरकार हर वर्ष 12 लाख करोड़ के घोटाले करती थी, उससे भी देश 5 वर्ष तक मुक्त रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने यह संकल्प लिया है कि 2024 तक देश के सभी इलाकों में पक्के मकान, पीने का शुद्ध पानी और बिजली उपलब्ध होगी। मुस्लिम महिलाओं के लिए अभिशाप बनी तीन तलाक के खिलाफ भी सरकार बिल लाएगी। उन्होंने कहा कि देश में चुनाव के करोड़ों रुपयों के खर्च से बचाने के लिए एक देश,एक चुनाव पर भी भाजपा पहल करेगी। उन्होंने कहा कि सभी को शिक्षा और सभी को सुरक्षा के मुद्दे पर ही भाजपा ने 2019 में जनता से वोट मांगा है। उन्होंने दावा किया कि बैंक के माध्यम से हर वर्ष चार लाख करोड़ रुपये मुद्रा लोन जारी किया गया है, जिससे कि देश के युवा आत्मनिर्भर बनने का प्रयास कर रहे हैं।

This post has already been read 7531 times!

Sharing this

Related posts