नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा में तीन तलाक संबंधी मुस्लिम महिला (विवाह संरक्षण एवं अधिकार) विधेयक 2019 पर विधेयक को पारित कराने के लिए अपने सदस्यों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है।
लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक डॉ संजय जायसवाल ने गुरुवार को व्हिप जारी कर सदस्यों को तीन तलाक संबंधी विधेयक को पारित कराए जाने के लिए सदन में चर्चा और मतदान के दौरान अनिवार्य रूप से मौजूद रहने का निर्देश दिया।
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में इस विधेयक को पेश किया। इससे पहले भी यह विधेयक लोकसभा में दो बार पारित हो चुका है, किंतु राज्यसभा में सत्तापक्ष के पास बहुमत न होने के कारण यह विधेयक पारित नहीं हो सका है। इस कारण सरकार को तीन तलाक पर लगाम लगाने के लिए तीन बार अध्यादेश लाना पड़ा है।
This post has already been read 7314 times!