नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने चुनाव आयोग से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शिकायत करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर कांग्रेस अध्यक्ष की शिकायत दर्ज कराई। आयोग से मुलाकात के बाद मुख्तार अब्बास नकवी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल की सारी हदें पार कर दी हैं और वह कांग्रेस के ‘गाली गैंग’ के मुखिया हैं। हमने मांग की है कि उनके बयानों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में नकवी के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और नलिन कोहली भी शामिल रहे। राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों से ‘चौकीदार चोर है’ नारे को लेकर लगातार चर्चा में हैं। वो कई मंचों से इसे दोहराते रहे हैं और लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ इसका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। नकवी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के समक्ष पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान के दौरान दो बूथों पर सत्तारूढ़ दलों के कार्यकर्ताओं के उत्पात की भी शिकायत दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को मतदान करने से रोकने और भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ से खदेड़ने की खबरें आई थी। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने आज आयोग से मुलाकात कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
This post has already been read 12396 times!