भाजपा विधायक राधाकृष्ण और कांग्रेस नेता सरोज दूबे समर्थकों के साथ आजसू में शामिल

रांची। छतरपुर से भाजपा विधायक राधाकृष्ण किशोर और अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सदस्य सरोज दूबे अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को आजसू में शामिल हो गये। आजसू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में दोनों ने पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो के समक्ष सदस्यता ग्रहण की। इससे पूर्व उन्होंने सुदेश महतो के आवास पर जाकर मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के साथ उनके कई समर्थकों ने भी आजसू का दामन थामा।

मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि राधाकृष्ण किशोर के आने से पार्टी और मजबूत होगी। इनके पास राजनीति का लंबा अनुभव रहा है। इसका लाभ पार्टी और कार्यकर्ताओं को मिलेगा।

राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि वह आजसू की नीति और सिद्धांत से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा के टिकट पर उन्होंने छतरपुर से चुनाव जीता। विधानसभा में मुख्य सचेतक भी रहा लेकिन आज प्रसन्नता हो रही है कि वह भाजपा छोड़कर आजसू में शामिल हो रहा हैं। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने क्षेत्र में विकास की योजनाओं को क्रियान्वयन किया। आज बहुत हद तक उक्त क्षेत्र में उग्रवाद मुक्त हुआ है। कई समस्याएं भी हमने दूर किया। सदन के अंदर भी जनप्रतिनिधि की भूमिका का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि विधायक हैं तो चुनाव लड़ना लक्ष्य होता है।

मुझे नहीं पता कि मेरा टिकट क्यों कटा लेकिन जब मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में गया तो वहां की जनता जानना चाहती है कि उनका टिकट क्यों कटा। उन्होंने कहा कि वह भाजपा से मांग करते हैं कि भाजपा सार्वजनिक रूप से बताये कि उनका टिकट क्यों काटा गया।  मुझे विश्वास है कि इसका उत्तर नहीं आयेगा। किशोर ने कहा कि आजसू अच्छी राजनीतिक पार्टी है। पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेवारी देगी, उसका वह ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। मिलन समारोह में आजसू से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक कमल किशोर भगत, हसन अंसारी, प्रवक्ता देवशरण भगत आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 6676 times!

Sharing this

Related posts