झाविमो ने जारी की 37 प्रत्याशियों की दूसरी सूची

देवघर । झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो ) ने विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरी सूची जारी कर दी है। प्रदीप यादव को पोड़ेय हाट विधानसभा से दोबारा टिकट दिया गया है। इसके साथ ही उनके किसी दूसरे पार्टी में जाने की सारी अटकलों पर विराम लग गया है। वहीं, मधुपुर से समीम खां को तो सारठ से पूर्व विधायक और कद्दावर नेता उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह को टिकट दिया गया है। जबकि हाल ही में झाविमो में शामिल हुए समाजसेवी डॉ. संजय कुमार को जरमुंडी से टिकट दिया गया है।

महानगर अध्यक्ष सह केंद्रीय कार्य समिति सदस्य विनोद वर्मा ने कहा कि झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने एक साहसिक कदम उठाते हुए अलग चुनाव लड़ने की नीति बनाई है, जिसका लाभ पार्टी को अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि झाविमो की ही राज्य में सरकार बनेगी। 

आज भी राज्य की जनता एक आशा भरी नजर से बाबूलाल मरांडी को पुनः राज्य का बागडोर देकर मुख्यमंत्री बनाना चाहती है, ताकि राज्य का समुचित विकास हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा का कुनबा धीरे-धीरे बिखरने लगा है। सभी सहयोगी दल अपने बड़े भाई को अकेला छोड़कर अपनी अलग राह बनाने में जुटे हुए हैं। एनडीए गठबंधन  के बिखराव का लाभ झाविमो को मिलेगा और हमारी पार्टी सत्ता में आएगी। 

This post has already been read 6523 times!

Sharing this

Related posts