कांग्रेस से बिट्टू सिंह और भाजपा से शशिभूषण मेहता ने भरा नामांकन पत्र

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन बुधवार को वर्तमान विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह और भाजपा के कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने पांकी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा कांग्रेस विधायक बिट्टू सिंह के कभी करीबी माने जाने वाले मोहम्मद मुमताज खान ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया।

पिछले महीने तीन अक्टूबर को कुशवाहा शशिभूषण मेहता भाजपा में शामिल हुए थे। इस दौरान प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में काफी हंगामा हुआ था। एक माममले में सीबीआई चार्जशीटेड और ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की वॉर्डन की हत्या के आरोरपी शशिभूषण मेहता इससे पहले शशिभूषण लगातार चार बार 2005, 2009, 20014 और 2016 (उपचुनाव)  विधानसभा का चुनाव हार चुके हैं। इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के सिंबल पर चुनाव लड़ा था और हार का मुंह देखना पड़ा था। हालांकि इस बार भाजपा में शामिल होने के कारण उनकी परिस्थिति बदलती हुई नजर आ रही है।

पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विदेश सिंह ने जीत हासिल की थी। बीमारी के कारण असामयिक निधन के बाद वर्ष 2016 में पांकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था और उसमें कांग्रेस के बिट्टू सिंह ने जीत हासिल की थी। निर्दलीय नामांकन पत्र भरने वाले मोहम्मद मुमताज खान विधायक के काफी करीबी माने जाते थे, लेकिन बाद संबंधों में तल्खी आ गई और मुमताज ने भी चुनाव लड़ने का मन बना लिया।

This post has already been read 5946 times!

Sharing this

Related posts