बर्थडे स्पेशल: साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी मना रहे है 65वां जन्मदिन

साउथ फिल्मों के मेगा स्टार चिरंजीवी आज 64 साल के हो गए है।  चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955  को आंध्रप्रदेश में हुआ था। इनके बचपन का नाम कोनिदेल शिव शंकर प्रसाद है। फ़िल्मी सितारों के परिवार से सम्बन्ध होने के नाते इसका असर चिरंजीवी पर भी हुआ। बचपन से ही उनकी रूचि फिल्मों में अभिनय करने की होने लगी । अपनी इस रूचि को उन्होंने अपना सपना बनाया और मद्रास के एक फिल्म संस्थान में एडमिशन ले लिया। चिरंजीवी ने 1978 में फिल्म ‘प्रनाम खारेडू’ में छोटी सी भूमिका से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्हें कुछ छोटी भूमिकाओं वाली फिल्में ऑफर होती रहीं, लेकिन ये फिल्में उन्हें स्टार का दर्जा नहीं दे पाईं । काफी इंतज़ार के बाद चिरंजीवी ने ए. कोदंदरामी रेड्डी के निर्देशन में बनी फिल्म खादी (1983) मे काम किया, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई और साउथ का यह हीरो रातों रात स्टार से सुपरस्टार बन गया। 80  और 90 के दशक में चिरंजीवी की एक के बाद एक फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हो रही थी । इस दौर में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनके नाम का सिक्का चल रहा था। चिरंजीवी ने साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की फिल्मों में अभिनय किया। उनकी इंद्रा,आज का गुंडाराज, खून का रिश्ता, प्रतिबन्ध आदि कई हिन्दी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का प्रदर्शन किया। चिरंजीवी साउथ के पहले ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें 1987 में ऑस्कर अवार्ड के लिए आमंत्रित किया गया था और वह इसमें शामिल भी हुए थे। चिरंजीवी की दो फिल्में ‘स्वयं कृषि’ और ‘पसीवादी प्रणाम’ को रुसी भाषा में भी डब किया गया है। उनकी आगामी फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी जल्द ही दर्शकों के सामने होगी। जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, विजय सेतुपति और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म सवतंत्रता सेनानी उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है।  इस फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस सुपरस्टार को हमारी तरफ से भी जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं

This post has already been read 7533 times!

Sharing this

Related posts