धनबाद। धनबाद जिले के भूली थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने हत्या मे शामिल कलाम अंसारी को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया है । पुलिस सूत्रों के अनुसार एक दिन पूर्व भूली ई. ब्लॉक सेक्टर 5 निवासी विजय भुईया को अपराधियो ने पत्थर से कुचल कर मार डाल था । भूली पुलिस ने अनुसंधान करते हुए एक संदिग्ध कलाम अंसारी को गिरफ्तार कर थाना ले आई । पूछ ताछ के दौरान आरोपी ने हत्या मे अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है ।इस हत्याकांड का महज 24 घंटो के अंदर भूली पुलिस ने मामले का उद्भेदन किया है ।पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने पत्रकारो को बताया कि आज सुबह भुली थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि भूली ब्लॉक सेक्टर 5 पानी टंकी के समीप विजय भुईया नामक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई है । थाना प्रभारी चंदन कु. सिंह सशस्त्र बल ने अविलंब कार्रवाई करते हुए आरोपी कलाम अंसारी को गिरफ्तार कर ली और आरोपी के घर से एक पेंट बरामद किया गया , जिसमें मृतक का खून लगा हुआ था । इस घटना में आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है । आरोपी अपने बयान में बताया कि गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी । इससे पहले भी दोनो के बीच विवाद हो चुका था। मृतक के पिता रामबली भुईया के फर्द बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
This post has already been read 7042 times!