धनबाद । बीसीसीएल के प्रबंध निर्देशक पोलावरापु मल्लिकार्जुन प्रसाद ने कहा कि कोल इंडिया की मिनी रत्न कंपनी बीसीसीएल जल्द ही 36 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करेगी। इस महीने में 9 प्रतिशत का नेगेटिव ग्रोथ है। आगामी मार्च तक पोजेटिव ग्रोथ की संभावना है। उन्होंने कहा कि अभी कुल सात मिलियन कोयला का उत्पादन का हुआ है।
पोलावरापु शनिवार को पत्रकार वार्ता में सीएसआर के तहत किये गए कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेडिकल फैसिलिटी में इम्प्रूवमेन्ट हुआ है। खदान के पानी को पीने लायक बनाने के लिए सरकार से एमओयू हुआ है। निगम द्वारा उसे सप्लाई किया जाएगा। कुछ क्षेत्रों में बीसीसीएल द्वारा जलापूर्ति की जा रही है। सीएसआर के तहत रतनपुर में बहहुद्देशीय भवन बनाया गया है। 16 करोड़ के खर्च से एक और कम्युनिटी हॉल रतनपुर में बनाया जा रहा है। 7 लाख के खर्च से पहला कदम स्कूल चलाया जा रहा है।
This post has already been read 6996 times!
