बीसीसीआई ने आगामी सत्र के लिए 17 नए अंपायरों को किया पैनल में शामिल

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने आगामी सत्र (2019-2020) के लिए अपने मौजूदा पैनल में 17 नए अंपायरों को शामिल किया है जिससे अब उनकी कुल संख्या 126 हो गई हैं। बीसीसीआई के पैनल में 126 अंपायरों के साथ 71 मैच रेफरी भी हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में नागपुर में नेशनल अकैडमी फॉर अंपायर्स (एनएयू) में छह से 23 अगस्त तक आईसीसी अंपायरों के प्रशिक्षक डेनिस बर्न्स के मार्गदर्शन में सत्र पूर्व कार्यशाला का आयोजन किया था। इस कार्यशाला में एस रवि, अनील चौधरी, सी शमशुद्दीन, नितिन मेनन जैसे वरिष्ठ अंपायरों ने भी भाग लिया। इस दौरान नए योग्य अंपायरों को बीसीसीआई पैनल में शामिल किया गया। प्रतिभागियों को खेल नियंत्रण, खिलाड़ियों और शारीरिक भाषा के अलावा मैदानी अंपायरों और तीसरे अंपायर के बीच संचार प्रबंधन जैसे विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई।

This post has already been read 7244 times!

Sharing this

Related posts