बोकारो। जिले के बेरमो अनुमंडल में पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग की पिछरी पंचायत स्थित जेहराथान के निकट रैयतों के प्लॉट से बुधवार की सुबह एक शव बरामद हुआ। आशंका व्यक्त की जा रही है कि व्यक्ति की हत्या कहीं और की गई है और यहां लाकर शव फेंक दिया गया है। शव के पास एक मोटरसाइकिल (जेएच 09 जेड 3862) और मृतक का मोबाइल फोन पड़ा हुआ था। घटना के विरोध में बुधवार को लोगों ने फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वे हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि मृतक जरीडीह थाना की तांतरी पंचायत निवासी खेदू तुरी के पुत्र साधु तुरी (45) है। उसकी नृशंस हत्या की गई है। साधु की दोनों आंखें निकाल ली गयी हैं। ठुड्डी और गर्दन पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं। साधु के बड़े भाई कुलेश्वर तुरी और छोटे भाई लखन तुरी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे घर से खाना खाकर वह ड्यूटी पर निकला था। शाम छह बजे तक लोगों ने उसे देखा था तब तक वह बिल्कुल ठीक था। रात में साधु घर नहीं आया तो परिजनों ने रिश्तेदारों और उसके दोस्तों से जानकारी ली, लेकिन किसी को उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। सुबह सूचना मिली कि साधु का शव पिछरी के एक खाली प्लॉट पर पड़ा है।घटना की जानकारी पाकर पेटरवार के थाना प्रभारी विपिन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि घटना की जांच आरंभ कर दी है। डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया है। जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा हो जायेगा।
पत्नी का था प्रेम संबंध
बताया जाता है कि साधु की पत्नी का किसी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह व्यक्ति अक्सर घर आता-जाता था। कई बार साधु का अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से झगड़ा भी हो चुका था। उस समय उस व्यक्ति ने धमकी भी दी थी।
This post has already been read 7225 times!