रांची। चाईबासा जिला के गुवा थाना क्षेत्र के बेड़ा राइका से दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें कृष्णा केराई, बेड़ेगा सिरका शामिल हैं। उनके पास से स्टेनगन, दो मैग्जीन और पांच गोलियों के साथ 303 बोर की राइफल, एक मोटरसाइकिल और एक छोटा मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।
एसपी इंद्रजीत महथा ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दोनों सक्रिय सदस्य नये कैडर की नियुक्ति के सिलसिले में छुट्टी लेकर गुवा थाना क्षेत्र में आये हुए हैं। इसके बाद सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये दोनों नक्सली संदीप दा दस्ता के कैडर हैं। संदीप की गिरफ्तारी के बाद से दोनों मोछू के साथ काम कर रहे थे। कृष्णा पर सात और बेड़ेगा पर दो मामले दर्ज हैं। पूछताछ में दोनों ने गुवा से रोआम तक सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को जलाने, रूपेश चंद्र गोप की हत्या करने, सड़क पर आईईडी लगाने की भी संलिप्तता स्वीकार की है।
This post has already been read 7037 times!